कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने वाला नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार

वर्षों से फरार रहे नक्सली को एसटीएफ ने औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है.

By KUMAR PRABHAT | October 16, 2025 11:52 PM

संवाददाता, पटना वर्षों से फरार रहे नक्सली को एसटीएफ ने औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2019 में कोडिहरा गांव में चल रहे रोड कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे जेसीबी को जलाने और निर्माण कार्य से रंगदारी मांगने के मामले में फरार था. इसके पीछे एसटीएफ की टीम लगी थी. गुप्त सूचना मिली कि नक्सली सत्येंद्र रविदास औरंगाबाद स्थित अपने घर पर है. सूचना मिलते ही एसटीएफ, पटना पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बीते 5 जनवरी 2019 की रात को कोडिहरा गांव में नक्सली संगठन के सदस्यों ने रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद 16 जनवरी 2019 को नक्सलियों ने निर्माण स्थल के पास बिजली के पोल पर पर्चा चिपकाकर कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी की मांग की थी. नेटवर्क खंगाल रही एसटीएफ जानकारी के अनुसार सत्येंद्र रविदास नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. इसके नेटवर्क में कई नक्सली है. पुलिस जल्द ही आरोपित को रिमांड पर लेगी, ताकि पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जा सके. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ खिरीमोड़ में दो और हसनपुर में दो मामले दर्ज हैं. पुलिस सत्येंद्र की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है