Navratri 2022: भागलपुर के तेतरी दुर्गा मंदिर की कहानी है काफी दिलचस्प, नवरात्रि में लगी रहती भीड़

भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया का तेतरी दुर्गा मंदिर बेहद फेमस है. यहां सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्रि पर लगने वाला मेला बेहद खास होता है. इस मंदिर के निर्माण की कहानी बहुत ही हैरान करने वाली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2022 4:26 PM

Navratri 2022: बिहार के भागलपुर का तेतरी दुर्गा मंदिर, कभी गांव के लोगों को सपना देकर आयी थीं भगवती

Durga Puja 2022: बिहार सहित देशभर में दुर्गा पूजा 2022 की धूम शुरू हो गयी है. भागलपुर जिले में भी दुर्गा पूजा की रौनक एकबार फिर से दिख रही है. लोग मां दुर्गा की अराधना में लीन हो गये हैं और सभी सड़क चौराहों पर देवी भगवती की गीत से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. कोरोना काल में दो साल दुर्गा पूजा की रौनक फीकी रही. इस साल फिर से भव्य पंडाल जगह-जगह पर दिखने लगे हैं. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर में भी भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है.

बता दें कि नवगछिया के तेतरी गांव में स्थित दुर्गा मंदिर इलाके का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में मां भगवती के शक्तिशाली मंदिर के रूप में जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां लोगों की मनोकामना पूरी जरूर होती है. करीब 600 पहले यह मंदिर अस्तित्व में आया. इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है. इस मंदिर का कई बार जिर्णाोधार कराया जा चुका है. इस मंदिर में वर्षभर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है. राज्य के अलग-अलग कोने से यहां भक्त आते हैं.

Next Article

Exit mobile version