Bihar Weather Forecast : दुर्गा पूजा में खुशनुमा रहेगा बिहार का मौसम, अगले पांच दिन नहीं होगी बारिश

Weather Forecast Today Update, Bihar ka Mausam : दुर्गा पूजा में आसमान साफ और मौसम खुशनुमा रह सकता है. बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से लोग पूजा का आनंद ले सकते है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | October 24, 2020 5:07 AM

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा में आसमान साफ और मौसम खुशनुमा रह सकता है. बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से लोग पूजा का आनंद ले सकते है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस अवधि में मुख्य रूप से पछिया हवा चलने का अनुमान है. मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, दरभंगा व बेगूसराय जिलों में अगले दो दिनों तक पूरबा हवा चल सकती है. औसतन सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

बीते 24 घंटे में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version