Patna News: इनाऊ बैलून तकनीक से पल्मोनरी वाल्व में सिकुड़न को ठीक किया, इस समस्या से परेशान था युवक

Patna News: फोर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बी. बी. भारती ने बताया कि पल्मोनरी वाल्क का सिकुड़न एक ऐसी बीमारी है, जो बचपन में ही हो जाती है. यह दाहिने भाग के हृदय को प्रभावित करती है. सही समय पर इसका इलाज जरूरी है अन्यथा दाहिने साइड का हृदय खराब हो सकता है. इसलिए समय रहते इसका इलाज कराना चाहिए.

By Prashant Tiwari | June 23, 2025 5:58 PM

Patna News: पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने राजगीर (नालंदा) के एक 33 साल के युवक की जान बचा ली. राजगीर के नाहब गांव निवासी विजय कुमार (बदला हुआ नाम) के पल्मोनरी वाल्व में बचपन से सिकुड़न था, जिसके कारण वह सांस फूलने और थकने की समस्या से परेशान था.

20 मिनट में युवक को जीवनदान

दिन-ब-दिन समस्या बढ़ती जा रही थी, जिसके कारण परिजनों को चिंता हो गई थी. कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी जब हल नहीं मिला तो वह पटना स्थित फोर्ड अस्पताल पहुंचे. हृदय संबंधी इस जन्मजात समस्या का निदान डॉक्टरों ने इनाऊ बैलून तकनीक के जरिए महज 20 मिनट में कर युवक को जीवनदान दे दिया.

आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में उसका निःशुल्क इलाज किया गया. अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.