बिहार में अब सफर के दौरान रास्ते में मिलेगी ढ़ाबा, रेस्टोरेंट, ATM समेत कई सुविधाएं, NH किनारे बनेगा नैनो मार्केट

बिहार में सड़क रास्ते से सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान अब खान-पान के साथ ही अनेकों अलग-अलग तरीके की सुविधाएं मिलने वाली हैं. रास्ते में किसी भी चीजों की जरूरत महसूस होने पर अब उन्हें लंबा इंतजार और गाड़ी से उतरकर अधिक दूर नहीं जाना होगा. अब सरकार एनएच किनारे ही नैनो मार्केट बनाने की तैयारी में है. जिसमें एटीएम, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट से लेकर बच्चों के खेलने तक की सुविधा दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 1:48 PM

बिहार में सड़क रास्ते से सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान अब खान-पान के साथ ही अनेकों अलग-अलग तरीके की सुविधाएं मिलने वाली हैं. रास्ते में किसी भी चीजों की जरूरत महसूस होने पर अब उन्हें लंबा इंतजार और गाड़ी से उतरकर अधिक दूर नहीं जाना होगा. अब सरकार एनएच किनारे ही नैनो मार्केट बनाने की तैयारी में है. जिसमें एटीएम, ढ़ाबा, रेस्टोरेंट से लेकर बच्चों के खेलने तक की सुविधा दी जाएगी.

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय इस तरफ अपनी पहल कर चुका है. सड़क से लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को अब कई सुविधाएं मिलने लगेगी. अभी लंबी दूरी तय करने वालों को काफी समस्याएं आती हैं. शहरी इलाकों से दूर होते ही कोई आराम करने या खान-पान की बेहतर सुविधा वाली जगह नहीं होती है. जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

बिहार में नेशनल हाईवे के किनारे हर 40 से 60 किलोमीटर की दूरी पर अब एक नैनो मार्केट होगा. यह मार्केट टोल प्लाजा से कम से एक किलोमीटर की दूरी पर होगा जिससे किसी तरह की जाम की समस्या नहीं आएगी. धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटकीय स्थलों के आस-पास की जगह को इसके लिए ज्यादा तवज्जो दी जाएगी.

Also Read: Disha Ravi Case: विपक्ष ने दिशा रवि की उम्र का दिया हवाला तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा- अजमल कसाब की उम्र क्या थी?

बिहार में अभी जो भी नए हाइवे बनेंगे उसमें इन मार्केट को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. एनएच के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही मिनी मार्केट के लिए भी जमीन अधिग्रहण की जाएगी. वहीं जो पहले से एनएच बने हुए हैं, उन सड़कों पर भी मिनी मार्केट बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.एनएच किनारे बसने वाली इस यात्री सुविधाओं में रेस्टोरेंट अनिवार्य रूप से होगा.

यात्रियों को अब शौचालय की समस्या का भी सामना लंबी दूरी तय करने के दौरान नहीं करना होगा. अब एनएच किनारे सुलभ शौचालय भी बनाए जाएंगे. साथ ही दुकानें, पेयजल, कार व बस पार्किंग की सुविधा, प्राथमिक उपचार, ढ़ाबा, गाड़ी रिपेयर वर्कशॉप, कार वासिंग, एटीएम, ओपेन जिम, अस्पताल, एम्बुलेंस, फोन व विलेज हाट की अनुमति भी दी जा सकेगी.

By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version