हाइकोर्ट में जज बनाये जाने के लिए 10 वकीलों के नाम भेजे गये
हाइकोर्ट की कॉलेजियम ने पटना हाइकोर्ट में वकील कोटा से जज बनाये जाने के लिए दस अधिवक्ताओं का नाम सुप्रीम कोर्ट को पिछले सप्ताह भेज दिया है.
विधि संवाददाता, पटना हाइकोर्ट की कॉलेजियम ने पटना हाइकोर्ट में वकील कोटा से जज बनाये जाने के लिए दस अधिवक्ताओं का नाम सुप्रीम कोर्ट को पिछले सप्ताह भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज भवन ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है. जिन 10 अधिवक्ताओं का नाम हाइकोर्ट में जज बनाये जाने के लिए भेजा गया है, उनमें विकास कुमार, गिरिजेश कुमार , राघवानंद , नदीम सिराज, आलोक कुमार , रंजन कुमार झा , इति सुमन , राज कुमार सहाय, कुमार मनीष और संजीव कुमार के नाम शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम जिन नामों को जज बनाये जाने के लिये अपनी सहमति देगा वही नाम केंद्र सरकार के पास जायेगा. जज बनाये जाने के लिए अंतिम मुहर केंद्र सरकार ही लगायेगी. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट की कॉजेजियम की अनुशंसा के बाद भी कई अधिवक्ताओं को अभी जज नहीं बनाया जा सका है. इनका नाम बहुत पहले से केंद्र सरकार के पास लंबित है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाद में भेजे गए नाम को केंद्र सरकार ने जज बनाने पर अपनी सहमति दे दी जो जज बन भी गये, पर पहले भेजे गये नाम अभी तक लंबित रखे हुए हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
