रैप सांग से युवा मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
पहले चरण के मतदान में अब मात्र चार दिन शेष हैं. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए दिलचस्प पहल शुरू की है.
पटना:
पहले चरण के मतदान में अब मात्र चार दिन शेष हैं. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिलचस्प पहल शुरू की है. युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु इस बार रैप सांग के जरिए भी संदेश दिया जा रहा है. इस सांग के बोल ‘अरे दोस्त की विचार, एक बार वोट डाले जा दोस्त..’है. राजधानी की गलियों और मोहल्लों में यह सांग खूब गूंज रहा है.375 कचरा वाहनों में रैप सांग और मतदाता जागरूकता जिंगल बज रहा :
जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना नगर निगम के 375 कचरा वाहनों में यह रैप सांग और मतदाता जागरूकता जिंगल बजाया जा रहा है. राजधानी के 75 वार्डों में इन वाहनों के माध्यम से विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जैसे ही गलियों में पहुंचते हैं, लोग इस रैप के बोल सुनकर ठहर जा रहे हैं. ‘वोट डाले खातिर दोस्त हो जो तू तैयार… बने सरकार तेरे दोस्त की विचार…’. इस आकर्षक धुन और स्थानीय बोली के मेल से बना रैप सांग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
विधानसभा 2020 में मतदान प्रतिशत रहा कम :
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पटना के शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में केवल 35.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि दीघा में 36.86 प्रतिशत, बांकीपुर में 35.92 प्रतिशत और पटना साहिब में 53.51 प्रतिशत मतदान हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
