नवम गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत पर्व पर निकलेगा नगर कीर्तन

patna news: पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वां शहादत पर्व समर्पित नगर कीर्तन तख्त पटना साहिब से निकाला जायेगा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 23, 2025 12:45 AM

पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वां शहादत पर्व समर्पित नगर कीर्तन तख्त पटना साहिब से निकाला जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों ने रायशुमारी की. कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता और वरीय उपाध्यक्ष सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह के संचालन में बैठक हुई. बैठक में कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, हरपाल सिह जाैहल के साथ संत समाज के लोग शामिल हुए. अध्यक्ष ने बताया कि नगर कीर्तन गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से निकलेगा. जो तख्तश्री पटना साहिब होते हुए राजगीर होते हुए गयाजी, सासाराम, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, शाहदरा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए श्री आनंदपुर साहिब में इसका समापन होगा. नगर कीर्तन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना करेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि अगस्त माह में यह नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इस आयोजन में राज्य सरकार भी सहयोग करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री से सहमति मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है