Muzaffarpur Airport: पताही हवाई अड्डा के लिए 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, रनवे के लिए मिला एनओसी

Muzaffarpur Airport हवाई अड्डे के विकास से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी.उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

By RajeshKumar Ojha | March 25, 2025 10:20 PM

Muzaffarpur Airport बहुप्रतीक्षित पताही हवाई अड्डा से बड़े विमान के उड़ान भरने की उम्मीद बढ़ गयी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 475 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने रनवे और पहुंच पथ के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तकनीकी स्वीकृति के लिए प्राक्कलन आरसीडी को भेजा गया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सूबे के विभिन्न हवाई अड्डा के विकास को लेकर हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी है.

ट्रेनिंग सेंटर का दिया गया प्रस्ताव

हवाई अड्डे पर उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव भी है. इसके लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से चहारदीवारी और रनवे निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है.पताही हवाई अड्डे की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटना ने निदेशालय को इस संबंध में अनुरोध भेजा है. हवाई अड्डे पर वीआईपी लाउंज के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग से तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की मांग की गई है.

15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित एमओयू

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने 15 वर्षों के उपयोग के लिए शर्तों सहित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रारूप उपलब्ध कराया है. विधि विभाग द्वारा दिए गए सुझावों के आलोक में समझौता ज्ञापन के प्रारूप को संशोधित किया जा रहा है.हवाई अड्डे के विकास से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

हवाई अड्डा के चालू होने से यह होगा फायदा

हवाई अड्डे के विकास से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी.उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा.हवाई अड्डे के चालू होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.अन्य शहरों तक पहुंच आसान होगी.रनवे, पहुंच पथ और वीआईपी लाउंज के निर्माण से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का विकास होगा और निवेश बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें.. जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, इस्लामिक टोपी पहनने से सम्राट चौधरी ने किया इंकार

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: कन्हैया IN, अखिलेश OUT और दलित को कमान, कांग्रेस में क्या चल रहा