खुसरूपुर में ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत मिला दंपती का शव
patna news: खुशरूपुर . रविवार की अहले सुबह हरदासवीघा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पूरब अप लाइन के पोल संख्या 515/5 व 515/7 के बीच ट्रैक किनारे एक पुरुष व एक महिला का कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
खुशरूपुर . रविवार की अहले सुबह हरदासवीघा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पूरब अप लाइन के पोल संख्या 515/5 व 515/7 के बीच ट्रैक किनारे एक पुरुष व एक महिला का कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना की जानकारी तब पता चली जब सुबह ट्रैक गश्ती के दौरान संबंधित कर्मचारी गुजर रहे थे. इनकी नजर ट्रैक के किनारे शव पर पड़ी. उन्होंने सूचना स्टेशन प्रबंधक व जीआरपी को दी. पुलिस ने शव की पहचान बाल्मीकि साव (40 वर्ष ) व उनकी पत्नी कुसुम देवी (35 वर्ष ) बैकटपुर पंचायत के गोविन्दपुर निवासी के रूप में की है. बहरहाल इस घटना के पीछे का सही कारण क्या था. यह पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अब साफ हो पायेगा. घटना सुबह तकरीबन चार बजे की बतायी जा रही है. गौरतलब है की जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां कोई रास्ता भी नहीं है और न ही दोनों सफर कर रहे थे. ऐसे में शव देखने के बाद प्रथम दृष्टिकोण से यह समझा जाता है की दोनों ने किसी ट्रेन के आगे अपनी जान दे दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर रेल पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को शव के पास से एक की पैड व एक एंड्राइड मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला व एक पायल मिला. मोबाइल में लगे सिम के जरिये पुलिस ने मृतकों के परिजनों से बात हुई और फिर मृतकों की पहचान हुई. जानकारों की मानें तो दंपती घरेलू कलह के वजह से यह कदम उठाया. मृतक का शव का हिस्सा क्षत-विक्षत पटरियों के किनारे कटा बिखरा पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
