Murder In Patna: 16 साल की सजा काटकर निकला बाहर, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, मौत

Murder In Patna: पटना के एक गांव में बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक हत्या के मामले में 16 साल की सजा काट कर कुछ ही महीने पहले बाहर निकला था. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 31, 2025 12:07 PM

Murder In Patna: राजधानी पटना में अपराधियों ने एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक संतोष कुमार फुदन मर्डर केस में दोषी था. करीब 16 साल की सजा काटकर वह कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था. अब किसी दूसरी बदमाश ने उसका मर्डर कर दिया. पूरी घटना लाला भरसारा गांव की बताई जा रही है. 

गांव के बाहर ले जाकर मारी गोली

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात कुछ लोग मृतक संतोष कुमार फुदन को उसके घर से बुलाकर ले गए. गांव से बाहर ले जाकर मंदिर के पास उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, पुराने विवाद में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई, स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. 

डीएसपी ने घटना को लेकर क्या कहा?

घटना को लेकर पालीगंज डीएसपी उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि भरसारा गांव के बाहर मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर भेजा गया है. मृतक संतोष कुमार फुदन हत्या के मामले में दोषी था. 16 साल की सजा काटकर 8 महीने पहले ही जेल से निकला था. परिजनों की तरफ से अभी लिखित शिकायत नहीं मिला है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: एडिशनल SHO ने नाबालिग युवक से बनाया अप्राकृतिक संबंध! केस में मदद के नाम पर घर था बुलाया

ALSO READ: Love Affairs: पहले शादी, फिर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव, युवक ने की मानवता की सारी हदें पार!