मंडल कमीशन को लेकर मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, पढ़िए क्या कहा…

मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम कर रही है. यह नहीं बता रही है कि हमनें बिहार के लिए क्या किया

By RajeshKumar Ojha | April 30, 2024 5:15 PM

मंडल कमीशन न्यूज. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलने के कलाकार हैं. लेकिन अब तो इस कला में केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शाह ने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था कि कांग्रेस के कारण मंडल कमीशन लागू नहीं हुआ, लेकिन सवाल यह है कि वे दस साल से सरकार में हैं इन्हें कौन रोका है.

मुकेश सहनी ने कहा कि पुरानी बात करने से क्या लाभ है. उन्होंने कहा कि आज जिस संविधान ने हमलोगो को अधिकार दिया वही संविधान आज खतरे में है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार संविधान को बदलने में लगी है. भाजपा पैसे के बल पर एमएलए, एमपी को खरीद कर जनता द्वारा चुनी सरकार गिरा देती है, क्या यही लोकतंत्र है? आज देश में लोकतंत्र नहीं है.

सहनी ने लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार केवल मंदिर मस्जिद, हिंदू मुस्लिम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार के लिए क्या किया , यह भाजपा के नेता कभी नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने लोगों से गरीबों के कल्याण वाली सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन के सरकार बनने से ही गरीबों को अधिकार मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version