एकेयू और एनइएन के बीच एमओयू

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) और नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क (एनइएन) ने शुक्रवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये

By ANURAG PRADHAN | August 29, 2025 9:06 PM

संवाददाता, पटना आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) और नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क (एनइएन) ने शुक्रवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य के नवउद्यमियों को निःशुल्क मेंटरशिप, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना है. एमओयू के तहत हर साल कम-से-कम 50 स्टार्टअप्स को वाधवानी एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क कार्यक्रमों से सहायता दी जायेगी. इसके लिए शुक्रवार को नवउद्यमियों के साथ एक ऑनलाइन मीट का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार के कई युवा उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप्स की प्रगति साझा की. कार्यक्रम को वाधवानी फाउंडेशन की संघमित्रा भसीन ने संबोधित किया और वाधवानी लिफ्टऑफ प्रोग्राम की जानकारी दी. एकेयू के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि यह एमओयू अनुसंधान और नवाचार को नयी गति देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है