कुशवाहा समाज पर अधिकतर दलों की है नजर

राज्य में इस विधानसभा चुनाव में सभी दलों की नजर कुशवाहा समाज पर है. इसी को लेकर अधिकतर दलों ने कुशवाहा समाज से अच्छी-खासी संख्या में उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है.

By RAKESH RANJAN | October 23, 2025 12:13 AM

कृष्ण कुमार, पटना राज्य में इस विधानसभा चुनाव में सभी दलों की नजर कुशवाहा समाज पर है. इसी को लेकर अधिकतर दलों ने कुशवाहा समाज से अच्छी-खासी संख्या में उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसे लवकुश समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. सत्ताधारी दल की बात करें, तो जदयू ने 13 और भाजपा ने पांच उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो ने तीन, चिराग की लोजपा ने एक कुशवाहा उम्मीदवार को टिकट दिया है. ऐसे में एनडीए के पांच घटक दलों में से चार ने कुशवाहा समाज से 22 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. यह कुल 243 सीटों का नौ फीसदी है. इसके साथ ही महागठबंधन के घटक दलों की बात करें, तो कुशवाहा समाज से 23 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसमें महागठबंधन के मुख्य घटक दल राजद ने कुशवाहा समाज के 14 उम्मीदवारों को इस बार टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस से तीन उम्मीदवार, भाकपा माले से पांच और माकपा से एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही जन सुराज ने कुशवाहा समाज से 10 नेताओं को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में जदयू ने चुनाव मैदान में 101 उम्मीदवारों को उतारा है. इसमें खास बात यह है कि पार्टी ने अपने मुख्य कैडर में शामिल कुशवाहा समाज में से सबसे अधिक 13 नेताओं को टिकट दिया है. इस तरह पार्टी ने टिकट बंटवारे में कुशवाहा समाज को करीब 12.87 फीसदी हिस्सेदारी दी है. महागठबंधन के मुख्य घटक दल राजद ने भी कुशवाहा समाज से 14 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि, राजद ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है. ऐसे में कुशवाहा समाज को राजद ने टिकट बंटवारे में 9.79 फीसदी हिस्सेदारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है