बीपीएससी : तीन लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर को ही आयोजित की जायेगी

By KUMAR PRABHAT | September 8, 2025 10:20 PM

संवाददाता, पटना: बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 सितंबर को ही आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए अब तक तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी मिल गयी है. वहीं, परीक्षा केंद्र की जानकारी 11 सितंबर को मिल जायेगी. वहीं, प्रशाखा पदाधिकारी के एक लाख पांच हजार आवेदन में से 85 हजार से अधिक लोगों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है