विस चुनाव में होगी एक लाख से ज्यादा वाहनों की जरूरत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को लेकर बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी. इसको लेकर परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह जिलावार और विधानसभा वार वाहनों की आवश्यकता का आकलन करे.

By RAKESH RANJAN | May 13, 2025 1:38 AM

संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को लेकर बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता होगी. इसको लेकर परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह जिलावार और विधानसभा वार वाहनों की आवश्यकता का आकलन करे. इसमें मतदान दल के अलावा सैप व पुलिस बलों के जवानों को बूथ स्थल तक पहुंचाने के लिए अलग से वाहनों की आवश्यकता होगी. सूत्रों के अनुसार राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 88933 प्राइवेट और 8737 सरकारी वाहनों का (कुल 97670 )वाहनों उपयोग किया गया था. इसके अलावा दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों तक पहुंच और गश्ती के लिए 156 नावों का प्रयोग किया गया था. राज्य में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के अनुसार करीब 90 हजार के करीब बूथ स्थापित किये जाने की संभावना है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 1200 कंपनी सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्ति किये गये सैप जवानों को ठहरने के लिए करीब 2106 स्थानों को चिह्नित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है