Bihar Monsoon Update: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की एंट्री 16 जून को होने वाली थी, जो नहीं हुई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अपडेट में बताया है कि अब बिहार में मानसून अगले 48 घंटे के दौरान पूर्णिया के रास्ते होगी. इस दौरान सभी जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकती है.
Bihar Monsoon Update: बिहार के लोग बेतहाशा गर्मी से परेशान हैं. सभी को मानसून का इंतजार है. इसी कड़ी में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार में अगले 48 घंटे के भीतर मानसून की एंट्री होगी. इस दौरान सभी जिलों में भारी बारिश, तेज हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा. पिछले साल में बिहार में मानसून ने इसी रास्ते एंट्री ली थी.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका और शेखपुरा जिला 50 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ-साथ बारिश और ठनका गिरने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, गया और नवादा जिला में 40 से 50 की स्पीड से हवा चलने के साथ-साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 19 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी और लू के चलते जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
