Mokama Murder : दुलारचंद की हत्या के बाद देर रात मोकामा पहुंचे पप्पू यादव, बोले- बाहुबलियों को टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी?

Mokama Murder : 30 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. जिसके बाद रातों रात पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मोकामा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, बाहुबलियों को टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी?

By Preeti Dayal | October 31, 2025 9:44 AM

Mokama Murder : 30 अक्टूबर को मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. यह घटना भदौर थाने के बसावनचक गांव के पास जनसुराज पार्टी के मोकामा से प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार करने के दौरान घटी. जिसके कारण इस इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच रातों रात पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मोकामा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही एनडीए पर जमकर हमला भी बोला.

पप्पू यादव बोले- और कितने यादवों की बलि चढ़ेगी

दरअसल, पप्पू यादव रात को ही फेसबुक लाइव आये थे. इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर लिखा, पुटूस यादव के बाद अब दुलारचंद यादव जी. क्या भूलेगा मोकामा ? एनडीए की सरकार में और कितने यादवों की बलि मोकामा में चढ़ेगी? क्या ये राक्षस राज दिल्ली की मीडिया को नहीं दिखाता? दुलारचंद यादव जी के परिवार को गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. क्या बिहार को फिर से चुनावी हिंसा में सत्ता पक्ष ने जान बूझ कर धकेल दिया है?

‘बाहुबलियों को टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी?’

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा, बिहार है तो हत्या होगी ही. नेता बाहुबलियों को टिकट देंगे तो हत्या नहीं होगी? सारे माफिया को आपने टिकट दिया है. कहीं पप्पू पांडेय कहीं धूमल सिंह तो कहीं कोई और. ऐसे में क्या उम्मीद कीजिएगा कि गोली नहीं चले. इस दौरान पप्पू यादव ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला.

पप्पू यादव ने किया पुटुस हत्याकांड का जिक्र

पप्पू यादव ने इस दौरान पुटुस हत्याकांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, वहां पर इससे पहले भी उन्होंने मारा था. हम पुटुस हत्याकांड में गये थे. लेकिन फिर जिसने मारा उसी को आपने टिकट दे दिया. यादवों की तो बात ही विचित्र है. हमारे बच्चों को मारा और हमारे लोग ही वोट कर रहें. आज दुलारचंद की हत्या हुई है. कल किसी महतो पर पत्थर चलाया जायेगा. इस तरह से सांसद पप्पू यादव पूरी तरह से भड़के रहें.

परिजनों ने अनंत सिंह पर लगाया आरोप

दरअसल, चुनाव को लेकर आपसी संघर्ष में पटना जिले में हत्या की यह पहली घटना है. घटनास्थल पर पटना पुलिस के आलाधिकारी के साथ ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. दुलारचंद यादव घोसवरी के तारतार गांव के रहने वाले थे. दुलारचंद यादव के परिजनों ने हत्या करने का आरोप एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि पैर में गोली मारने के बाद उनके शरीर पर गाड़ी चढ़ा दी गयी. हालांकि, पुलिस इसे संदेहास्पद स्थिति में मौत मान रही है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार के बरौनी से 7 शहरों के लिये इस दिन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइमिंग