चुनाव में वोटर बूथ के बाहर तक ले जा सकेंगे मोबाइल

विधानसभा चुनाव में मतदाता अपना मोबाइल फोन बूथ के बाहर तक ले जा सकेंगे. बूथ के बाहर मोबाइल रखने के लिए एक होल्डर रहेगा.

By RAKESH RANJAN | October 30, 2025 1:23 AM

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव में मतदाता अपना मोबाइल फोन बूथ के बाहर तक ले जा सकेंगे. बूथ के बाहर मोबाइल रखने के लिए एक होल्डर रहेगा. उसमें मतदाता अपना मोबाइल रखकर मतदान के लिए बूथ के अंदर जा सकेंगे. होल्डर में मोबाइल रखने के लिए उसकी निगरानी वहां मौजूद वोलंटियर करेंगे. मतदान से लौटकर मतदाता अपना मोबाइल उस होल्डर से वापस ले सकेंगे. यह व्यवस्था निर्वाचन आयोग की तरफ से पहली बार की गयी है. इससे पहले यह व्यवस्था नहीं थी. प्रत्येक बूथ पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, शेड और विकलांगों के लिए रैम्प की सुविधा आदि रहेगी. वहीं, मॉडल मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट सहित साज-सज्जा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने पोलिंग पार्टियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से चुनाव सामग्री ढोने के लिए एक पिट्ठू बैग देने की व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है