मोबाइल गुम,खाते से निकल गये 1.14 लाख

बाकरगंज के दलदली रोड में रहने वाले पंकज कुमार यादव का मोबाइल फोन गुम हुआ और उनके खाते से बदमाशों ने 1.14 लाख की ठगी कर ली.

By DURGESH KUMAR | July 20, 2025 12:15 AM

संवाददाता, पटना बाकरगंज के दलदली रोड में रहने वाले पंकज कुमार यादव का मोबाइल फोन गुम हुआ और उनके खाते से बदमाशों ने 1.14 लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में पंकज यादव ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है. गांधी मैदान में टहलने के दौरान उनका मोबाइल फोन गुम हो गया था. उस फोन में उनका ऑनलाइन अकाउंट एप था. वे जब अपने एटीएम कार्ड की मदद से पैसा निकालने गये तो पता चला कि खाते से रकम निकाल ली गयी है. मोबाइल गायब कर उड़ाये 88 हजार रुपये इसी प्रकार, एलएनटी कंपनी में कार्यरत कर्मी आदर्श कुमार सिंह का मोबाइल फोन बदमाशों ने गांधी मैदान में आयोजित एक सभा के दौरान गायब कर दिया. साथ ही उनके खाते से 88 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बैंक में जांच करने पर यह जानकारी मिली कि कुल रुपयों में से 14 हजार रुपया गुड़िया मिश्रा के खाते में भेजा गया है. गांधी मैदान में आयोजित एक रैली के दौरान पूर्णिया निवासी मो सालिक का मोबाइल फोन बदमाशों ने पॉकेट से गायब कर दिया. साथ ही उनके खाता से करीब 12 हजार रुपये की निकासी कर ली. सालिक ने भी गांधी मैदान में केस दर्ज करा दिया है. बदमाशों ने झपट्टा मार कर छीन लिया मोबाइल उत्तरी मंदिरी के रहने वाले संजय कुमार से बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. यह घटना जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने हुई. संजय कुमार के बयान पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है