विधायक फतेह बहादुर समेत तीन पूर्व विधायक राजद से निष्कासित
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं एवं अन्य अनुशासनहीन पदाधिकारियों पार्टी ने सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की है.
पटना. विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेताओं एवं अन्य अनुशासनहीन पदाधिकारियों पार्टी ने सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार को ऐसे 10 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किये हैं. पार्टी से निकाले गये नेताओं में विधायक और पूर्व विधायक सहित पार्टी के कई पदाधिकारी भी शामिल हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी आदेश से निष्कासित किये गये नेताओं में डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, बिहारशरीफ के मोहम्मद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, कांटी के पूर्व विधायक मोहम्मद गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक गोपालगंज के मोहम्मद रियाजुल हक राजू, प्रदेश महासचिव पूर्णिया के आमोद कुमार मंडल, सिंहेश्वर के क्रियाशील सदस्य वीरेंद्र कुमार शर्मा, मधेपुरा के क्रियाशील सदस्य प्रणव प्रकाश, भोजपुर की जिला परिषद सदस्य और पार्टी की प्रदेश महासचिव जिप्सा आनंद और भोजपुर के राजीव रंजन उर्फ पिंकू शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने विधायक एवं पूर्व विधायक समेत 27 लोगों पर कार्रवाई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
