कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कोर्स के पहले बैच का समापन

मां प्रेमा फाउंडेशन और जेडी वीमेंस कालेज के संयुक्त सहयोग में एसबीआइ के सहयोग से चल रहे मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:28 PM

संवाददाता,पटना मिथिला पेंटिंग बिहार की पहचान है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इसे वैश्विक पहचान देने में जुटे है. हर आयोजन में मिथिला पेंटिंग का उत्पाद लोगों के हाथों में पहुंच रहा है. अब जेडी वीमेंस कालेज की छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर इस पहचान को और सशक्त करेंगी. ये बातें एसबीआइ अधिकारी एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने कहीं. बुधवार को मां प्रेमा फाउंडेशन और जेडी वीमेंस कालेज के संयुक्त सहयोग में एसबीआइ के सहयोग से चल रहे मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन हुआ. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि छात्राओं को मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण मिला है. वह अब इसमें स्किल्ड हो चुकी हैं. इससे अब वह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ा रही हैं. अब पढ़ाई के साथ-साथ उनकी आय में वृद्धि होगी. छात्राएं काफी बेहतर पेंटिंग भी बना रही हैं. इससे कॉलेज की भी पहचान बढ़ेगी. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो रेखा मिश्र ने कहा कि छात्राएं काफी बेहतर कर रही हैं. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन की सीइओ ज्योति ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ नलिनी रंजन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version