कोडरमा ले जाने का झांसा देकर मोबाइल व एटीएम कार्ड को उड़ाया
बदमाशों ने बैंककर्मी बता कर कोडरमा पहुंचाने का झांसा देकर मोबाइल , दो एटीएम कार्ड व 25 सौ रुपये ठग लिये.
पटना . रूकनपुरा की नवनीत विहार कॉलोनी निवासी पंकज कुमार को बदमाशों ने बैंककर्मी बता कर कोडरमा पहुंचाने का झांसा देकर मोबाइल , दो एटीएम कार्ड व 25 सौ रुपये ठग लिये. यह घटना पटना जंक्शन मस्जिद के पीछे हुई. साथ ही उन बदमाशों ने मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड की मदद से उनके दो खातों से 94 हजार रुपये निकाल लिये. पंकज ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि वह कोडरमा जाने के लिए पटना जंक्शन जा रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पूछा कि कहां जाना है. उन्होंने जब कोडरमा जाने की जानकारी दी तो उसने बताया कि वह बैंककर्मी है और कार से वहीं जा रहे हैं. साथ में चल सकते हैं. इसके बाद मस्जिद के पीछे ले गया, जहां एक युवक पहुंचा और उसने अपने आप को गाड़ी का चालक बताया. फिर उसने बताया कि आपके पास जो सामान है, उसकी इंट्री करानी होगी. उसे आप मुझे दे दें. इसके बाद पंकज ने मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व कैश दे दिया. वहां इंट्री कराने का नाम लेकर निकल गया. पंकज कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
