रमा ज्वेलर्स में लूटपाट करने घुसे बदमाश शोर मचाने पर फायरिंग करते हुए भागे

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के चित्रकुट नगर में स्थित रमा ज्वेलर्स में बुधवार देर शाम अंगूठी लेने के बहाने घुसे अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:18 AM

दानापुर. थाना क्षेत्र के चित्रकुट नगर में स्थित रमा ज्वेलर्स में बुधवार देर शाम अंगूठी लेने के बहाने घुसे अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान दुकानदार के विरोध करने पर फायरिंग करते हुए बदमाश बाइक से तकियापर की ओर फरार हो गये. फायरिंग व असफल लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. दुकान के मालिक अमन कुमार ने बताया कि नगर चित्रकूट स्थित उनकी दुकान है. जहां बाइक से दो बदमाश पहुंचे और लूटपाट की कोशिश की. मालूम हो की बीते 31 जनवरी को दानापुर के सगुना मोड़ पर जीवा ज्वेलरी शाॅप से छह बदमाशों ने इसी तरह 40 लाख के गहने और 27 नकद लूट कर फरार हो गये. दुकानदार ने बताया कि देर शाम बाइक से दो लोग दुकान पर पहुंचे व अंगूठी दिखाने की बात करने लगे. दुकान के दराज से विभिन्न प्रकार की अंगूठी दिखाने लगे. तभी साथ में खड़ा युवक कमर से पिस्टल निकाल लिया. वह समझ गये कि ये अपराधी हैं. वह शोर मचाने व भाग कर दुकान का शटर गिराने लगे. तभी दोनों उनसे उलझ पड़े. इस दौरान अपने आप को घिरता देख एक बदमाश बाहर निकल दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी और बाइक से तेज गति से तकियापर की तरफ फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि छानबीन की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है