मिलेट्स भविष्य के अनाज, इसमें कम पानी की जरूरत: विजय सिन्हा
उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित पूसा परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन- वसंतीय (रबी) अभियान 2025’ में अपने विचार रखे.
संवाददाता, पटना उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित पूसा परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन- वसंतीय (रबी) अभियान 2025’ में अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि जीडीपी वृद्धि और किसानों की आय बढ़ाने में बागवानी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. फसल के बाद प्रबंधन, भंडारण संरचनाओं के विकास और बागवानी क्षेत्र में स्टार्टअप्स तथा नवाचार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया. कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रशिक्षण क्षमता को मजबूत किया जाना चाहिए. मिलेट्स (श्री अन्न) को भविष्य का अनाज बताते हुए कहा कि ये फसलें कम पानी और कम संसाधनों में भी सफलतापूर्वक उत्पादन देती हैं. और, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों में भी टिकाऊ हैं. मसूर उत्पादन में बिहार चौथे स्थान पर बिहार देश में मसूर उत्पादन में चौथे स्थान पर है और राज्य की जलवायु इस फसल के लिए बेहद उपयुक्त है. सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी जैसी तेलहन फसलें बिहार के किसानों को नकदी फसल के विकल्प के साथ-साथ देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान दे रही हैं. 5.5 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा चुका है. जलवायु परिवर्तन और आपदाओं से निबटने के लिए क्रॉप रेजिलिएंट एग्रीकल्चर को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है. ताकि बाढ़ और सूखे जैसी चुनौतियों के बावजूद स्थायी उत्पादन सुनिश्चित हो सके. सभी जिलों में रैक प्वाइंट डिपो सक्रिय किये गये हैं. खाद की कालाबाजारी तथा जमाखोरी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, निदेशक, बामेती धनंजयपति त्रिपाठी, निदेशक, बसोका सनतकुमार जयपुरियार, संयुक्त निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच प्रयोगशाला विनय कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक (फसल एवं प्रक्षेत्र) डॉ. राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक (शष्य) इनपुट ब्रज किशोर एवं नोडल पदाधिकारी, आरकेवीवाइ राजीव कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
