अंचलों का माइक्रो प्लान पोर्टल पर हुआ अपलोड

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले राजस्व महाअभियान के लिए सभी 537 अंचलों का माइक्रो प्लान बुधवार को जारी कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | August 14, 2025 1:50 AM

संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले राजस्व महाअभियान के लिए सभी 537 अंचलों का माइक्रो प्लान बुधवार को जारी कर दिया है. इस माइक्रो प्लान से अंचल क्षेत्र में पंचायतवार राजस्व महाअभियान का संचालन किया जायेगा. इस माइक्रो प्लान में पूरे अंचल के सभी पंचायतों में दो–दो शिविर की तिथि निर्धारित है. प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किये जायेंगे. साथ ही माइक्रो प्लान में पंचायत वार शिविर की तिथि, पंचायत वार तैनात राजस्व कर्मी का नाम और नंबर, अमीन का नाम और नंबर दिया है. उन नंबरों पर उन सभी से संपर्क किया सकता है. राजस्व महाअभियान के तहत राज्यभर में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार (परिमार्जन), छूटी हुयी जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण जैसे मामलों का समाधान किया जायेगा. इस दौरान नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों को ठीक किया जायेगा. साथ ही ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा. रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी करायी जायेगी. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारियों द्वारा अपने–अपने अंचलों का माइक्रो प्लान बनाकर विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इसके साथ ही जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र की प्रति भी मौजावार तैयार कर गठित टीम को सौंपी जा रही है. कोई भी व्यक्ति व्यक्ति विभाग के पोर्टल पर जाकर अपने अंचल का माइक्रो प्लान देख सकता है. राजस्व कर्मचारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित अभियान से जुड़े अन्य विभागों के कर्मियों का प्रशिक्षण हो गया है. ग्राम वार प्रचार-प्रसार के लिए माइकिंग के साथ–साथ ग्रामीणों के बीच अभियान से संबंधित पंफलेट का वितरण भी टीम द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है