छात्राओं ने पोस्टर के जरिये रैगिंग मुक्त परिसर का दिया संदेश

सप्ताह के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By JUHI SMITA | August 18, 2025 7:16 PM

संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को रैगिंग के प्रति जागरूक किया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने कहा कि कैंपस में किसी भी तरह की रैगिंग नहीं होती है. अगर कभी किसी के साथ ऐसा होता है वह सीधे ऑफिस में आकर संपर्क कर सकती है. सप्ताह के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिनमें छात्राओं ने रैगिंग के विरुद्ध अपने विचार प्रस्तुत किया. वहीं, सप्ताह के अंतिम दिन 18 अगस्त को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीएड. प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से रैगिंग मुक्त परिसर का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है