स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण
पटना कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने किया.
पटना:
पटना कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. मौके पर जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी लोकेश कुमार झा सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि प्रशासन व मीडिया एक-दूसरे के पूरक हैं. स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. डीएम ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्फॉर्मेशन ओवरलोड के जमाने में मीडिया की भूमिका काफी अहम व निर्णायक है. सोशल व डिजिटल मीडिया के दौर में खबरों के तीव्र प्रवाह के साथ प्रामाणिकता व विश्वसनीयता आवश्यक है. निष्पक्ष व तथ्यपरक ढंग से चीजों को रखा जाए. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित थीम ””सेफगार्डिंग प्रेस क्रेडिबिलिटी अमिड्स्ट राइजिंग मिसइंफॉर्मेशन”” पर आयोजित परिचर्चा में उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं के बीच जनता का भरोसा कैसे कायम रखें यह बहुत ही प्रासंगिक विषय है. गलत सूचनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हम सभी सही सूचनाओं को ही नागरिक प्रक्षेत्र में दें. साथ ही मिसइंफॉरमेशन को हाइलाईट नहीं करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
