मीडिया प्रमाणीकरण व मॉनिटरिंग कमेटी विज्ञापनों पर रख रही नजर

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, रेडियो पर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है.

By KUMAR PRABHAT | September 13, 2025 10:21 PM

संवाददाता,पटना

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, रेडियो पर प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गठित जिला-स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और मॉनिटरिंग कमेटी क्रियाशील है. कमेटी में डीएम सहित अपर समाहर्ता अनिल कुमार, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय, पटना सदर डीसीएलआर राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला आइटी. प्रबंधक शत्रुध्न दूबे शामिल हैं.

डीएम ने कहा कि समिति द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि के संबंध में हो रहे दैनिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी प्रचार सामग्री बिना अनुमति के प्रकाशित या प्रसारित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है