एमसीसी ने फिर बढ़ायी 147 एमबीबीएस सीटें, आज तक च्वाइस फिलिंग का मौका

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एक बार फिर नीट यूजी 2025 सीट मैट्रिक्स में संशोधन किया है.

By ANURAG PRADHAN | October 17, 2025 7:01 PM

संवाददाता, पटना नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने एक बार फिर नीट यूजी 2025 सीट मैट्रिक्स में संशोधन किया है. अब देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 11,500 नयी एमबीबीएस और बीडीएस सीटें जोड़ी गयी हैं. इसके साथ अब देश में कुल 1,29,025 सीटें उपलब्ध हैं. इसमें एम्स और जिपमेर की सीटें शामिल नहीं हैं. शुक्रवार को एमएमसी ने तीसरे राउंड में पुन: 147 सरकारी एमबीबीएस सीटों को शामिल किया है. इससे पहले भी तीसरे राउंड में 58 नयी एमबीबीएस सीटें जोड़ी गयी थीं. 147 नयी सीटें जोड़ने के कारण एमसीसी ने च्वाइस फिलिंग की तिथि फिर से बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 18 अक्तूबर रात 11:55 बजे तक च्वाइस कर सकते हैं. इससे पहले तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की तिथि 16 अक्तूबर शाम चार बजे समाप्त हो गयी थी. लेकिन सीटें बढ़ने के कारण च्वाइस फिलिंग की तिथि बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि इस बार एमबीबीएस की सीटों में काफी इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष मेडिकल सीटों की कुल संख्या 1,17,750 थी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले संशोधित काउंसेलिंग शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 18 अक्तूबर को जारी होना था. लेकिन अब 18 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग की तिथि ही बढ़ा दी गयी है. अब सीट आवंटन की तिथि बाद में जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है