200 में से महज चार संलेख प्राप्त हुआ, मेयर ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक रद्द की
पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 16वीं बैठक स्थगित कर दी गयी.
संवाददाता, पटनापटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 16वीं बैठक स्थगित कर दी गयी. यह बैठक शनिवार को महापौर कार्यालय में होनी थी. बैठक टलने के पीछे मुख्य कारण एजेंडे में शामिल 200 प्रस्तावों में से केवल 4 प्रस्तावों का दस्तावेज उपलब्ध होना बताया गया है. अब इस बैठक को 16 सितंबर को कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, महापौर सीता साहू द्वारा नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को एक लेटर लिखा गया है. जिसमें बैठक स्थगित करने का उल्लेख के साथ 200 मदों में से मात्र 4 मदों के लिए ही आवश्यक दस्तावेज मिल पाने की वजह बतायी गयी. इसके अलावा, सशक्त स्थायी समिति और निगम पर्षद के बजट 2025-26 की कार्यवाही के साथ-साथ 14वीं और 15वीं बैठक की कार्यवाही भी उपलब्ध नहीं थी. महापौर ने इसे बैठक की अवहेलना बताया. महापौर ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि एजेंडे के अनुरूप सभी दस्तावेज निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले सदस्यों को उपलब्ध करा दिए जाएं.
बैठक रद्द होने पर पार्षदों ने जताया विरोध
वहीं, इस निर्णय पर पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर सीता साहू के खिलाफ विरोध जताया है. बैठक रद्द होने से पार्षद पिंकी यादव, जीत कुमार, तरुणा राय, रवि प्रकाश बबलु, जय प्रकाश यादव, राहुल यादव, शोभा देवी, गीता देवी, सोनी देवी, श्वेता रंजन, भारती कुमारी और कुमारी सारिका ने विरोध करते हुए इसे महापौर का विकास विरोधी कदम बताया. उनका कहना है कि महापौर की नीयत सभी वार्डों में समान रूप से विकास करने की नहीं है.सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक हुई कम
पूर्व उपमहापौर व वार्ड नंबर 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पू ने महापौर सीता साहू पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यकाल के 30 महीने से अधिक समय में सशक्त स्थायी समिति की मात्र 15 और निगम बोर्ड की 9 बैठकें ही आयोजित की गयी हैं, जबकि नियमतः 60 और 30 बैठकें होनी चाहिए थीं. विनय कुमार पप्पू ने यह भी आरोप लगाया कि नगर आयुक्त द्वारा सभी 75 वार्डों के लिए लाए गए विकास प्रस्तावों को महापौर ने पसंद नहीं किया, जिसके कारण बैठक को स्थगित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
