केशव प्रसाद मौर्य ने की पहली बैठक जाना 13 लोकसभा क्षेत्रों का मिजाज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में अहम बैठक की.

By RAKESH RANJAN | October 4, 2025 1:59 AM

संवाददाता, पटना उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में अहम बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित 13 लोकसभा क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रभारी, सह प्रभारी और जिला प्रभारी इस बैठक में शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्येक क्षेत्र की चुनावी तैयारियों, संगठन की सक्रियता और संभावित उम्मीदवारों पर मंथन किया गया. बैठक में आगामी फैसलों के मद्देनजर संगठन का दृष्टिकोण भी भांपा गया. इससे पहले शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंचे और राज्य अतिथि गृह में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर और आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल से बिहार के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के साथ चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. भाजपा के अन्य नेताओं से मिलने का सिलसिला दिनभर चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है