मैट्रिक परीक्षा 2026 के एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार का चार दिसंबर तक मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए एक और मौका दिया है.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए एक और मौका दिया है. डमी एडमिट कार्ड में अब चार दिसंबर तक सुधार किया जा सकता है, ताकि मूल प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की कोई त्रुटि न रहे. इससे पहले 27 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित थी. बोर्ड की वेबसाइट https://exam.biharboardonline.org पर डमी एडमिट कार्ड अपलोड है. जिसे देखकर स्टूडेंट्स इसमें सुधार के लिए संशोधित जानकारी डमी एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और मुहर के साथ अपने संस्थान के प्रधान को देंगे और उनके माध्यम से निर्धारित अवधि तक आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे. समिति ने कहा है कि डमी प्रवेश पत्र में तीन तरह की त्रुटियां विद्यार्थी का नाम, माता- पिता का नाम और जन्म तिथि में सुधार के लिए साक्ष्य के साथ विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करायेंगे. विद्यालय प्रधान लेटर हेड पर हस्ताक्षर -मुहर के साथ समिति की आइडी: bseb@antiersolutions.com पर निर्धारित अवधि तक सुधार के लिए आवेदन करेंगे. समिति जांच के बाद इसपर की गयी कार्रवाई की सूचना विद्यालय के प्रधान को उनके इ-मेल आइडी पर देगी. समिति ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में नाम और जन्म तिथि में पूरा- पूरा परिवर्तन नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
