बाढ़ में केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग, एक करोड़ का नुकसान

patna news: बाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर गुलाबबाग के सामने सोमवार की शाम करीब सात बजे केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 1, 2025 12:03 AM

बाढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर गुलाबबाग के सामने सोमवार की शाम करीब सात बजे केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गयी. इस दौरान केमिकल भरे रखे गये प्लास्टिक के कई ड्रम धमाके के साथ फटने लगे. इससे आग की लपटे करीब 200 फीट से भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में घंटों दहशत कायम हो गया. अग्निशमन विभाग के जिला कमांडेंड मनोज नट ने बताया कि 10 दमकल की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें करीब एक करोड़ रुपये की नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इस आग पर काबू पाने के लिए नालंदा, लखीसराय आदि जगहों से दमकल मंगाये गये. अग्निकांड में झुलसे मजदूर की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद (25 वर्ष) गुलाब बाग के रूप में हुई है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. राजनीतिक दल से जुड़े एक कार्यकर्ता की जमीन पर कई वर्षों से मां दुर्गा केमिकल फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसके अगल-बगल काफी मकान बने हैं. सोमवार शाम फैक्ट्री में मजदूर थिनर बनाने में लगे थे. परिसर में काफी संख्या में केमिकल भरे ड्रम रखे थे. इसी दौरान अचानक एक ड्रम में आग लग गयी और इसके बाद फैक्ट्री में रखे गये कई ड्रमों में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अनुमंडल प्रशासन और पुलिस को दी. करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. इसमें एक दमकल में पानी ही खत्म हो गया. मौके पर काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को भी पुलिस ने खदेड़ दिया. इसमें दो ट्रैक्टर भी जलने के दौरान ब्लास्ट कर गये. जबकि दो ट्रैक्टर बाहर निकाल गया. 10 ड्रम केमिकल भी बाहर निकला गया है. लोगों का आरोप है कि खतरनाक और तीव्र ज्वलनशील पदार्थ वाली इस फैक्ट्री की जांच पड़ताल नहीं किये जाने के कारण आसपास के लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है, इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और नहीं जांच पड़ताल की गयी. सोमवार की शाम को अचानक धमाके के साथ निकले धुएं और आग की लपटों से बचने के लिए गोदाम के किनारे के घरों से लोग भाग कर खेतों में चले गये. इस संबंध में फिलहाल मानवीय क्षति की सूचना नहीं है. वहीं गाय और ट्रैक्टर के जलने के बात सामने आ रही है. इस संबंध में फिलहाल अधिकारियों के पास भी कोई ठोस जानकारी नहीं है. फैक्ट्री संचालक फरार हो गया है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है, ताकि नुकसान का लेखा-जोखा लिया जा सके. पुलिस ने बताया कि आग पर नियंत्रण होने के बाद जांच पड़ताल से ही नुकसान का आकलन हो सकता है. बहरहाल इस अग्निकांड ने अनुमंडल प्रशासन, फायर ब्रिगेड सिस्टम और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हैरत की बात यह है कि घटना के दो घंटे बाद तक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर भी नहीं पहुंचे थे. पुलिस केमिकल फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच कर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है