सीवान जिले के कई जनप्रतिनिधि जदयू में शामिल

जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में सीवान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने अपने साथियों एवं समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

By RAKESH RANJAN | June 10, 2025 1:33 AM

पटना. जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में सीवान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने अपने साथियों एवं समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नये सदस्यों से मिलकर भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनका जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस मौके पर मंत्री जमा खान, पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ तथा मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने सभी प्रतिनिधियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अश्विनी प्रताप सिंह उर्फ महाराजा सिंह, राजेश सिंह, महंत गोंड, राजेश गोंड, तम्सीम हुसैन, मोहम्मद मुन्ना हलाल एवं मोहम्मद कासिम हाशमी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है