साउथ अफ्रीका में नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों से कर ली लाखों की ठगी
उत्तरप्रदेश व बिहार के कई लोगों को साउथ अफ्रीका में जेसीबी ऑपरेटर का जॉब लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है.
By KUMAR PRABHAT |
October 16, 2025 11:48 PM
संवाददाता, पटना
...
उत्तरप्रदेश व बिहार के कई लोगों को साउथ अफ्रीका में जेसीबी ऑपरेटर का जॉब लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में ठगी के शिकार बने उत्तरप्रदेश के देवरिया के रहने वाले वहीद अंसारी के बयान पर मो इमामुल व अन्य के खिलाफ में गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. इमामुल सारण जिले का रहने वाला है. इन लोगों ने एक्जीविशन रोड में प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखी थी और विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से पासपोर्ट व पैसा ले लेते थे. आरोपों के अनुसार एजेंसी के माध्यम से एक-एक व्यक्ति से 80-80 हजार रुपये लिये गये. साथ ही उनका पासपोर्ट भी जमा करा लिया गया. इसके बाद यह जानकारी दी गयी कि दिल्ली एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट है. वे लोग जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि समय बदल गया है और 10 अक्तूबर को जाना है. इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित जब उसके एक्जीविशन रोड ऑफिस में पहुंचे तो वह बंद मिला. अंत में वहीद अंसारी ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया. वहीद ने यह भी बताया है कि इन लोगों ने सिवान के रहने वाले उपेंद्र साह, उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले मो फैसल, उत्तरप्रदेश के दमरिया निवासी कृष्णाकांत यादव को भी साउथ अफ्रीका में नौकरी लगाने का झांसा देकर 80-80 हजार रुपये की ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है