पीपीयू में कई अधिकारी बदले गये, प्रो कृति बनीं नयी प्रॉक्टर

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एक साथ कई बदलाव किये गये हैं. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद कई पुराने अधिकारियों को बदला गया है.

By ANURAG PRADHAN | August 22, 2025 7:40 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में एक साथ कई बदलाव किये गये हैं. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश के बाद कई पुराने अधिकारियों को बदला गया है. कॉलेज ऑफ कॉमर्स की मनोविज्ञान की शिक्षिका प्रो कृति को नया प्रॉक्टर बनाया गया है. इसके पहले इसी कॉलेज के प्रो मनोज कुमार विश्वविद्यालय के स्थापनाकाल से प्रॉक्टर थे. इसके अलावा टीपीएस कॉलेज की अंग्रेजी की शिक्षिका प्रो हेमलता सिंह को आर्ट्स और साइंस का इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज बनाया गया है. यह पद लंबे समय से खाली था. वहीं, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के शिक्षक प्रो शिव कुमार यादव को विश्वविद्यालय का सीसीडीसी बनाया गया है. वहीं, गंगा देवी महाविद्यालय की प्रो रिमझिम शील प्रमोशन सेल की ओएसडी के पद पर बनी रहेंगी. इसकी अधिसूचना नव नवनियुक्त कुलसचिव प्रो अबू बकर रिजवी ने गुरुवार को जारी कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है