रालोमो में शामिल हुए व्यवसायी सहित कई नेता

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को व्यवसायी जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान ने पार्टी की सदस्यता ली.

By RAKESH RANJAN | May 12, 2025 1:12 AM

पटना. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को व्यवसायी जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान ने पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान बताया गया कि कक्कू खान शाहाबाद में लोकप्रियता है. शमीम आलम, रब नवाज राजू, मो असमद हबीब, मो. जमील सिद्दीकी, मो मीर हसन अंसारी, मो हबीबुर्रहमान, विशाल सिंह, कृष्णा प्रसाद, कृष्णा यादव आदि ने भी सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है