profilePicture

यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई मामले में एक्शन, PMCH के डॉक्टरों पर केस दर्ज

Manish Kashyap : थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि इस संबंध में फोन से मनीष कश्यप से जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ करने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कह रही है.

By Ashish Jha | June 3, 2025 8:57 AM
an image

Manish Kashyap: पटना. बिहार पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई मामले में एक्शन लिया है. पटना के पीरबहोर पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में पीएमसीएच के डॉक्टर और कर्मियों पर केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में यूट्यूबर के सहयोगी ने थाने में आवेदन दिया था. थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि इस संबंध में फोन से मनीष कश्यप से जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ करने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कह रही है.

डॉक्टरों पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप

मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 19 मई को एक मरीज की पैरवी के लिए यूट्यूबर मनीष कश्यप पीएमसीएच गए थे. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान वहां उनकी पिटाई की गई थी. पीएमसीएच में मनीष कश्यप के साथ हुई मारपीट के मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उस दिन यूट्यूबर किसी महिला मरीज की मदद करने के लिए पीएमसीएच गए थे, लेकिन इलाज में देरी की वजह से महिला डॉक्टर से बहस शुरू हो गई थी.

अस्पताल गेट पर भावुक होकर रोते दिखे मनीष कश्यप

आरोप है कि इसके बाद वहां के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर मनीष कश्यप को बंधक बना लिया और बंद कमरे में उनकी पिटाई की गई. यह भी जानकारी सामने आई थी कि इस घटना के बाद मनीष कश्यप का अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज भी चला था. सोमवार को भी बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पीएमसीएच की बदहाल व्यवस्था और दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर गुस्सा जताते हुए अस्पताल गेट पर भावुक होकर रोते हुए लोगों से माफी मांगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में उनके साथ बदसलूकी और मारपीट हुई, लेकिन उनकी पार्टी ने साथ नहीं दिया. मनीष ने पीएमसीएच प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को खुली चुनौती दी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Next Article

Exit mobile version