जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
patna news: फुलवारीशरीफ. हारून नगर सेक्टर 1 निवासी मोहम्मद सरफराज आलम को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है.
फुलवारीशरीफ. हारून नगर सेक्टर 1 निवासी मोहम्मद सरफराज आलम को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. धमकी देने वालों को प्रकाश नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को देखकर उसने दो मोबाइल को तोड़ने की कोशिश की ताकि साक्ष्य ना मिल पाये, हालांकि पुलिस ने उसके बावजूद गिरफ्तार किया और दोनों मोबाइल बरामद कर लिया. दरअसल, सरफराज आलम ने लगातार मोबाइल पर जान जमाने की धमकी दिये जाने की शिकायत फुलवारी से थाना में दर्ज करायी थी. जिसकी जांच सहायक अवर निरीक्षक शाकिर हुसैन ने की. जांच में कशफुल होदा (19 वर्ष( निवासी बिहटा सिमरा, दौलतपुर, थाना-बिहटा, जिला-पटना, वर्तमान पता- सैदाना मोहल्ला, प्रकाश नगर, रहमत कंपाउंड, थाना फुलवारीशरीफ) की संलिप्तता सामने आयी. पुलिस को धमकी से संबंधित एक ऑडियो भी प्राप्त हुआ, जो अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य के तौर पर प्रयुक्त किया गया. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शाहबाज आलम के नेतृत्व में छापामारी दल ने जब प्रकाश नगर स्थित अभियुक्त के ठिकाने पर दबिश दी तो वह पुलिस को देखकर दो मोबाइल तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. दो स्क्रीन टच मोबाइल (टूटी स्क्रीन वाले) बरामद किये गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
