माले बूथों पर महिला सदस्यों को अधिक जिम्मेदारी देगी

आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा माले बूथ तक वोटरों को पहुंचाने के लिए महिलाओं सदस्यों की जिम्मेदारी 40 प्रतिशत तक रखेगी.

By RAKESH RANJAN | May 12, 2025 1:06 AM

संवाददाता, पटना आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा माले बूथ तक वोटरों को पहुंचाने के लिए महिलाओं सदस्यों की जिम्मेदारी 40 प्रतिशत तक रखेगी. पार्टी में सदस्यों की संख्या लगभग एक लाख 10 हजार है. साथ ही, माले के विभिन्न विंग को मिलकर सदस्यों की संख्या 25 लाख से अधिक है, जिसमें पुरुष 60 प्रतिशत, तो महिलाएं 40 प्रतिशत हैं. पार्टी ने इस बार महिला सदस्यों की भागेदारी सदस्यों की संख्या के आधार पर तय करने का निर्णय लिया है, जो वोटरों के संपर्क में रहेंगे. पिछली विधानसभा चुनाव में पहली बार महागठबंधन करने के बाद माले को 19 सीटें मिली थीं, जिसपर उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से उतारा गया, जिसमें से तरारी, अगियांव,डुमरांव, काराकाट, अरवल, घोसी, पालीगंज, फुलवारी, दरौली, जीरादेई,सिकटा, बलरामपुर यानी कुल 12 सीटों पर जीत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है