16 जिलों में मखाना की खेती का होगा विस्तार

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मखाना अवयवों की योजना को स्वीकृति दी है.

By RAKESH RANJAN | August 28, 2025 1:27 AM

पटना .उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मखाना अवयवों की योजना को स्वीकृति दी है. इस योजना से 16 जिलों कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं मुजफ्फरपुर में मखाना की खेती का क्षेत्र विस्तार होगा. योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2025-26-2026-27 तक किया जायेगा. इसके लिए 16 करोड़ 99 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है