घटक दलों के साथ बेहतर तालमेल कर एनडीए सम्मेलन को सफल बनाएं : उमेश
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में पार्टी नेताओं से कहा है कि सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बेहतर तालमेल बनाकर इसे सफल बनाएं.
संवाददाता, पटना
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में पार्टी नेताओं से कहा है कि सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बेहतर तालमेल बनाकर इसे सफल बनाएं. श्री कुशवाहा ने यह बातें रविवार को इस सम्मेलन के प्रथम चरण के पहले दिन के कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहीं. इसका आयोजन प्रदेश जदयू मुख्यालय में किया गया था. बैठक में वर्चुअल माध्यम से पार्टी के जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमीनी स्तर पर मजबूत तालमेल, ठोस समन्वय और आपसी सामंजस्य ही आने वाले चुनाव में विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी 243 विधानसभाओं में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, वरीय नेता अनिल कुमार और मनीष कुमार मंडल भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
