मैथिली करेंगी भाजपा नेतृत्व से मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को राजनीति में कदम रखने की अपनी इच्छा व्यक्त की

By DURGESH KUMAR | October 8, 2025 12:26 AM

लोक गायिका बोलीं-इच्छा बेनीपट्टी से चुनाव लड़ने की है, लेकिन पार्टी किसी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने को कहेंगी तो भी तैयार

संवाददाता, पटना

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को राजनीति में कदम रखने की अपनी इच्छा व्यक्त की और अपने गृह नगर मधुबनी जिले से चुनाव लड़ने के संकेत दिये. 25 वर्षीया मैथिली ने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार संगठन प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी, जिससे उनके कमल चिह्न पर चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गयीं. मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में मैथिली ठाकुर ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में चुनाव लड़ने की खबरों पर कहा, जिस तरह से मैं तस्वीरें और लेख देख रही हूं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं उत्सुक हूं, लेकिन मैं आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं. मैं अपने गांव वापस जाना चाहती हूं, लेकिन अगर मुझे अपने क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिलता है, तो मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं होगी. मैं यहां राजनीति या खेल खेलने नहीं आ रही हूं, मेरा लक्ष्य बदलाव लाने के लिए शक्ति हासिल करना है. अगले 5 साल बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, नीतीश कुमार ने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए हम आभारी हैं. विदित रहे कि मैथिली ठाकुर का जन्मस्थान मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र है. मैथली ठाकुर ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह दिल्ली जा रही हैं, वहां भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है