महावीर मंदिर 29 दिसंबर को देगा श्रवण कुमार पुरस्कार

महावीर मंदिर, पटना ने आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रवण कुमार पुरस्कार फिर से शुरू करने की घोषणा की है.

By KUMAR PRABHAT | November 18, 2025 11:51 PM

संवाददाता, पटना महावीर मंदिर, पटना ने आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रवण कुमार पुरस्कार फिर से शुरू करने की घोषणा की है. 29 दिसंबर को बापू सभागार में आयोजित होने वाले इस समारोह में माता-पिता की सेवा में आदर्श प्रस्तुत करने वाले बेटों और बेटियों और बहुओं को सम्मानित किया जायेगा. आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक सेवा पुरस्कार भी इसी दिन प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीइओ बीके मिश्रा, मंदिर अधीक्षक के सुधाकरण और पंडित भवनाथ झा भी उपस्थित थे. सायण कुणाल ने बताया कि श्रवण कुमार पुरस्कार और सामाजिक सेवा पुरस्कार, दोनों की राशि एक-एक लाख रुपये निर्धारित की गयी है. इसके लिए आवेदन डाक, इमेल या व्हाट्सअप के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर तय की गयी है. पुरस्कार के चयन के लिए पूर्व न्यायाधीश एसएन झा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गयी है. इसमें बिहार–झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव व न्यास समिति सदस्य वीएस दूबे, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, सायण कुणाल और पंडित भवनाथ झा शामिल हैं. महावीर मंदिर द्वारा यह पुरस्कार 2010 से उन लोगों को दिया जाता रहा है जो शारीरिक व आर्थिक दृष्टि से कमजोर अपने माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा कर समाज में प्रेरक उदाहरण बने हैं. अनुशंसा किसी भी जन-प्रतिनिधि, चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्था या जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा साक्ष्यों के साथ भेजी जा सकती है. पुरस्कार वितरण पहली बार 2010 में जानकी नवमी पर हुआ था, बाद में 2013 और 2016 में चयन किया गया. अनुशंसाओं की कमी से कुछ वर्षों तक यह कार्यक्रम स्थगित रहा, लेकिन अब आचार्य किशोर कुणाल की पुण्यतिथि पर मंदिर प्रशासन इसे फिर से प्रारंभ कर रहा है. एक नजर में पुरस्कार राशि प्रथम पुरस्कार : 1,00,000 रुपये द्वितीय पुरस्कार : 50,000 रुपये तृतीय पुरस्कार : 25,000 रुपये सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे सामाजिक सेवा पुरस्कार: 1,00,000 रुपये इमेल : mahavirmandir@gmail.com व्हाट्सएप : 9334468400

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है