महागठबंधन की बैठक : ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ : जदयू

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने राजद कार्यालय में आयोजित महागठबंधन की बैठक को ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ बताया है.

By RAKESH RANJAN | April 18, 2025 12:42 AM

संवाददाता,पटना

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने राजद कार्यालय में आयोजित महागठबंधन की बैठक को ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ बताया है. उन्होंने कहा कि राजद ने एक सोची- समझी रणनीति के तहत महागठबंधन की बैठक राजद कार्यालय में रखा था, ताकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में सहायता मिले. किसी भी दल के नेता ने तेजस्वी यादव को चेहरा नहीं बताया. बैठक में सभी दूसरे दलों के नेता अपनी -अपनी पार्टी के लिए सीटों का लिस्ट लेकर गये थे. तेजस्वी ने बैठक में शामिल दूसरे घटक दलों के नेताओं को महत्वहीन बना दिया. दूसरे दलों के नेताओं ने उनकी बातों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन के नेता घोषित करने के बजाय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के को-आॅर्डिनेशन कमेटी के संयोजक बनाने की बात कही. वीआइपी के नेता मुकेश सहनी भी बैठक में 60 सीट पर कोई चर्चा नहीं कर पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है