मगध महिला कॉलेज में नाटक के जरिये रैगिंग के प्रति किया जागरूक
मगध महिला कॉलेज में 12 अगस्त से चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया.
संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में 12 अगस्त से चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया. 12 तारीख को पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता व 13 तारीख को भाषण प्रतियोगिता हुई थी. कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की छात्राओं ने रैगिंग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक नाटक का आयोजन किया. इसकी शुरुआत दोपहर दो बजे सीआर अंग्रेजी विभाग की इशिका साह के स्वागत भाषण से हुई. सामिया ने कथावाचक के रूप में प्रस्तुति दी. नाटक की शिक्षकों और छात्राओं ने खूब सराहना की. कार्यक्रम का समापन कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि रैगिंग करना कॉलेज कैंपस में सख्त मनाही है. अगर कोई इसे करते हुए पकड़ा जायेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एंटी रैगिंग सप्ताह मनाने का मकसद इसके प्रति आप सभी को जागरूक करना है. स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
