पटना रेलवे स्टेशन पर फिर लगी मजदूरों की लंबी कतार, RJD ने पूछा सवाल – क्या कर रही सरकार ?
Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय जानता दल (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट कर बड़ा सवाल किया है. आइए बताते हैं आखिर RJD ने क्या वीडियो पोस्ट किया और सरकार से क्या सवाल पूछें ?
Patna Political News: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकारी महकमे शपथ ग्रहण की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से बड़ा सवाल किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना के राजनेद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई है.
RJD ने क्या पोस्ट किया ?
सोशल मीडिया पर आरजेडी ने वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि चुनाव बाद पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन में राज्य के बाहर जाकर काम करने को मजबूर श्रमिकों की लगने लगी है लंबी कतार. यह पलायन कब रुकेगा?
आरजेडी ने किया बड़ा दावा
अपने ‘X’ पोस्ट में RJD ने आगे लिखा कि 20 साल छोटा समय नहीं होता है, जाहिर है NDA द्वारा हर बार बिहार चुनाव में पलायन पर लगाम लगाने के किए गए वादे पर किसी को विश्वास नहीं! इस बार NDA ने हर जिले में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाने का वादा किया है! यह वादा अगले 20 साल में भी पूरा नहीं होगा!
