लोजपा ने स्ट्राइक रेट का दिया हवाला, गिरिराज ने कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में कौन घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तय हो गया है, लेकिन आपसी खींचतान अभी जारी है.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:55 AM

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से मचा दी सियासी हलचल

संवाददाता, पटना

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में कौन घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तय हो गया है, लेकिन आपसी खींचतान अभी जारी है. सोमवार को शाम 4 बजे होने वाली एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस टलने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल मचा दी. केंद्रीय मंत्री ने एक्स ( ट्विटर) पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये होता है असली स्ट्राइक रेट… 2010 के बिहार चुनाव में एनडीए ने रचा था इतिहास. 243 में से 206 सीटें जीतीं. जेडीयू ने 141 में से 115 (81%) और बीजेपी ने 102 में से 91 (89%) सीटें जीतीं. तब भी धर्मेंद्र प्रधान प्रभारी थे, आज भी हैं.’

गिरिराज सिंह की इस पोस्ट को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है. लोजपा ने मोलभाव में लोकसभा चुनाव की स्ट्राइक रेट को आधार बनाकर ही सीटों की मांग की थी. लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने भी सोमवार को बयान दिया ‘हमारा टारगेट है कि कैसे इन 29 सीट पर प्रदर्शन को मेंटेन कर सकें, लोकसभा चुनाव में हम 100% स्ट्राइक रेट से जीतकर पांच सांसद वाली पार्टी बने. लोकसभा चुनाव से पहले जो पार्टी की स्थिति थी आज हम उससे बेहतर स्थिति में हैं… इस स्थिति को हमें विधानसभा की जमीन पर उतारकर काम करना है’.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है