पब्लिक की समस्या सुनें, उनसे गलत व्यवहार न करें: पूर्वी एसपी

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक की. लॉ एंड ऑर्डर, पेंडिंग केस समेत अन्य कई सारी जानकारियां थानेदारों ने दीं.

By DURGESH KUMAR | June 20, 2025 12:52 AM

पटना. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक की. लॉ एंड ऑर्डर, पेंडिंग केस समेत अन्य कई सारी जानकारियां थानेदारों ने दीं. उन्होंने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक की समस्या सुनें, उनसे गलत व्यवहार न करें. किसी भी तरह का मामला लेकर अगर पब्लिक थाना पहुंचती है, तो उनकी बातों को समझकर उसे सुलझाने का प्रयास करें. सिविल के मामले में मारपीट के साथ-साथ कई संगीन वारदात हो जाती हैं. इसलिए उन्हें नजरअंदाज न करें. गंभीर मामला होने से पहले उन सभी मामलों में कार्रवाई कर निबटारा करें. उन्होंने बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गश्ती और चेकिंग अभियान पर विशेष जोर दिया जायेगा, ताकि अपराध को रोका जा सके व साजिश को नाकाम किया जा सके. एसपी पूर्वी ने बताया कि अगले दो दिनों में बाकी बचे थानेदारों के साथ भी बैठक की जायेगी. अलग-अलग कांडों में गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने के बाद उन पर नजर बनाये रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है